25 वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की सफलता को लेकर बैठक जेएसए में 19 दिसंबर को होगा चैंपियनशिपफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरमुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को जमालपुर के रामपुर में हुई. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश कुमार ने की. बैठक में 25 वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की सफलता को लेकर परस्पर विचार विमर्श किया गया. चैंपियनशिप का आयोजन 19 दिसंबर को मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान में किया जाना है. सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में शामिल होने वाले प्रदेश के सभी जिले से पहुंचे प्रतिभागी के ठहरने तथा खाने पीने की व्यवस्था सेंट्रल इंस्टीच्यूट, जेएसए तथा खेल हॉस्टल में की गई है. ये सभी संस्थान रेलवे के हैं. इसके साथ ही क्रॉस कंट्री का रूट भी तय कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में पांच श्रेणी के प्रतिभागी शामिल होंगे. इनमें पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों के लिए 12 किलोमीटर, महिला एवं अंडर 20 के बालक के लिए 8 किलोमीटर, अंडर 20 बालिका व अंडर 18 बालक के लिए 6 किलोमीटर, अंडर 18 बालिका के लिए 4 किलोमीटर तथा अंडर 16 बालक व बालिकाओं के लिए 2 किलोमीटर का रेस होगा. इसी चैंपियनशिप में बिहार टीम का भी चयन किया जायेगा, जो आगामी 10 एवं 11 जनवरी को महाराष्ट्र के पूना में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. मौके पर ही मुंगेर जिला क्रास कंट्री टीम की भी घोषणा कर दी गई. बैठक में एके मुकेश, अशोक सिंह, गिरिधर कुमार संघई, मनोज सिंह, प्रमोद शर्मा, ब्रह्मचारी, संजीव कुमार, नयन सिंह, रविरंजन, विपिन कुमार सिंह, मनिदेव पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.——————————क्रॉस कंट्री के लिए मुंगेर जिला की 8 टीमों की घोषणाजमालपुर : 25 वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में मुंगेर जिले की आठ टीमें भाग लेंगी. इसकी घोषणा रविवार को मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में कर दी गई.पुरुष टीम (12 किलो मीटर)नाम स्थानप्रभात कुमार फरदासुजीत कुमार फरदाप्रशांत कुमार फरदासंदीप कुमार नयागांववरुण कुमार ठाकुर नयागांववीर आनंद रामनगरमहिला (8 किलो मीटर)श्वेता माधवी शिवपुरी कॉलोनीअंडर 20 बालक (8 किलोमीटर)आलोक कुमार फुलकाराहुल कुमार फरदासौरव कुमार सिंह धरहरारजनीश कुमार धरहरारोहित कुमार अंडर 20 बालिका (6 किलो मीटर)सुमन मोनिका आनंद शिवपुरी कॉलोनीअंडर 18 बालक (6 किलो मीटर)अन्नु कुमार बड़ी दरियापुरराहुल कुमार फुलकाबादल कुमार हेंब्रम इस्ट कॉलोनीशुभम कुमार बड़ी दरियापुररवि कुमार बरियारपुरसोनु राज बरियारपुरअंडर 18 बालिका (4 किलोमीटर)नम्रता राजअनुप्रिया दीपिका कुमारीखुशबूसुष्मिता बनर्जीअंजलि कुमारीअंडर 16 बालक (2 किलो मीटर)विमंत कुमार बरियारपुरसुमित कुमार बरियारपुरसौरव कुमार बरियारपुरअंडर 16 बालिका (2 किलो मीटर)चंदा कुमारी धरहराप्रीति कुमारी धरहराअलका कुमारी दौलतपुर कॉलोनीकुमारी मणिलता दरियापुर
BREAKING NEWS
25 वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की सफलता को लेकर बैठक
25 वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की सफलता को लेकर बैठक जेएसए में 19 दिसंबर को होगा चैंपियनशिपफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरमुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को जमालपुर के रामपुर में हुई. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश कुमार ने की. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement