12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वयं सहायता समूह की निरक्षर महिलाएं होगी साक्षर

स्वयं सहायता समूह की निरक्षर महिलाएं होगी साक्षर फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : लोक शिक्षा समिति की बैठक प्रतिनिधि, मुंगेर ————-जिला लोक शिक्षा समिति की एक बैठक शुक्रवार को साक्षरता कार्यालय में हुई. जिसमें जीविका योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी असाक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की […]

स्वयं सहायता समूह की निरक्षर महिलाएं होगी साक्षर फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : लोक शिक्षा समिति की बैठक प्रतिनिधि, मुंगेर ————-जिला लोक शिक्षा समिति की एक बैठक शुक्रवार को साक्षरता कार्यालय में हुई. जिसमें जीविका योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी असाक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यक्रम समन्वयक देवानंद यादव ने की. बैठक में कहा गया कि जीविका परियोजना के तहत जो स्वयं सहायता समूह संचालित हो रहे हैं उन समूहों से जुड़ी असाक्षर महिलाओं की सूची उपलब्ध करायी जाय. ताकि लोक शिक्षा समिति द्वारा चल रहे कार्यक्रम के तहत टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवक के माध्यम से उन्हें साक्षर किया जा सके. इसके साथ ही टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवक के प्रखंड स्तरीय बैठक की सूचना जीविका के प्रखंड प्रबंधकों को दी जाय. ताकि एक दूसरे के बीच समन्वयक स्थापित होकर इस कार्य को संपन्न कराया जा सके. एसआरजी वसीम उद्दीन ने कहा कि यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है और इससे महिला साक्षरता दर में वृद्धि होगी. जीविका के जिला संचार प्रबंधक रूपेश कुमार ने कहा कि 15 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, सामुदायिक प्रबंधक, साक्षरता के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक की बैठक आहूत की जायेगी. मौके पर वेदानंद पाठक, जीविका के जीतेंद्र कुमार सहित लोक शिक्षा समिति के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें