12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार से दब कर एक भाई की मौत, दूसरा घायल

दीवार से दब कर एक भाई की मौत, दूसरा घायल फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर अड़गरा रोड में शनिवार को दीवार गिरने से दो बच्चे (सगे भाई) दब गये. जिसमें एक भाई की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल हो गया. […]

दीवार से दब कर एक भाई की मौत, दूसरा घायल फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर अड़गरा रोड में शनिवार को दीवार गिरने से दो बच्चे (सगे भाई) दब गये. जिसमें एक भाई की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल हो गया. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा पर बैठाये गये कार्तिक प्रतिमा की शोभा यात्रा निकली थी. प्रतिमा को ट्रॉली पर विसर्जन के लिए सोझी घाट ले जाया जा रहा था. जब ट्रॉली लल्लू पोखर अड़गरा रोड पहुंचा तो ट्रॉली में बिजली का तार फंस गया. बिजली का तार अर्जुन व भीम के मिट्टी और ईंट के मकान से होकर गया था. ट्रॉली में तार फंसा और ट्रॉली लगातार आगे बढ़ता चला गया. जिससे बिजली का तार खींचाने लगा और तार के दबाव से मिट्टी व ईंट से बनी दीवार गिर गया. जिसमें शिवनंदन राम के दो मासूम बच्चे दब गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को दीवार के अंदर से निकाला और अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने 5 वर्षीय हरसू कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे बच्चे आर्यन 6 वर्ष का इलाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. युवक कांग्रेस नेता प्रियव्रत ने बताया कि मृतक के परिजन निहायत ही गरीब हैं. इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ एवं अन्य सरकारी योजना के तहत उचित मुआवजा दिया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें