राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने की बैठक मुंगेर. व्यवहार न्यायालय मुंगेर में आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुषमा सिन्हा ने बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. जिला न्यायाधीश ने अधिकारियों को कहा कि लोक अदालत एक बेहतर मौका है विभिन्न मामलों के निष्पादन के. लोक अदालत में बैंकिंग, बीमा, वन अधिनियम, क्लेम, सुलहयोग्य, फौजदारी मुकदमा, राजस्व वाद, मनरेगा, आयकर, बिक्री कर, पेंशन मामले, दाखिल खारिज जैसे मुकदमों की सुनवाई होगी. जिसमें संबंधित व्यक्ति आपसी समझौते के आधार पर मुकदमा को समाप्त करा सकते हैं. इसलिए इन वादों के निष्पादन में संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. खासकर विद्युतवाद, श्रमवाद, मोटर दुर्घटना क्लेम के मामले में भी मुकदमा को खत्म करने की पूरी गुंजाइश है. उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग की अपील की. युवती पहुंची थाना टेटियाबंबर. प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने से आहत प्रेमिका गुरुवार को फरियाद लेकर टेटियाबंबर थाना पहुंची. जहां से उसे महिला थाने मुंगेर में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेज दिया गया. बंबर गांव निवासी योगेंद्र यादव की पुत्री ने बताया कि भलगुड़ी गांव निवासी अरुण कुमार यादव के बेटे गोपाल यादव से उसका प्रेम प्रसंग एक वर्षों से चल रहा है. जो सीआइएसएफ में है और छत्तीसगढ़ में तैनात है. दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खायी थी. प्रेमी ने चोरी छिपे मुझसे शादी भी रचा लिया. लेकिन अब वह शादी से इनकार कर रहा है. मामला को लेकर वह टेटियाबंबर थाना पहुंची. लेकिन वहां से उसे महिला थाना मुंगेर भेज दिया.
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने की बैठक
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने की बैठक मुंगेर. व्यवहार न्यायालय मुंगेर में आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुषमा सिन्हा ने बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement