सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में किया हंगामा फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : हंगामे के समय उपस्थित निगम के कर्मचारी व अन्य. प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को उस समय सेवानिवृत्त कर्मियों ने हंगामा कर दिया जब निगम के एक कर्मचारी द्वारा उसका अंतरवेतन का बिल, ग्रेच्युटी का बिल नहीं बनाया गया था. सेवानिवृत्त कर्मियों का कहना था कि बेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा है और राशि देने के लिए टाल-मटोल किया जा रहा है. यहां तक कि सेवानिवृत्त कर्मी ने यह कह डाला कि नगर निगम में दलालों का जमावड़ा लगता है. दोपहर लगभग 1:30 बजे निगम के दो सेवानिवृत्त कर्मी बाल्मिकी सिंह एवं उड़ैनी देवी निगम के एक कर्मचारी के पास आये और उसे अपने बिल के संदर्भ में बात की. लेकिन उस कर्मचारी ने बिल नहीं बनने की बात कही. जिस पर सेवानिवृत्त कर्मी भड़क उठे और उलटा-सीधा कह डाला. इस पर वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया. उसके बाद टैक्स दारोगा अमित कुमार कर्मचारी को डांट फटकार लगाते हुए बाहर जाने को कहा. वहीं मौजूद एक वार्ड पार्षद के पति ने कर्मचारियों से कहा कि आपका काम कर देगा, परेशान मत होइये. तब कर्मचारी ने कहा कि बेवजह हमलोगों को परेशान किया जाता है और समय पर राशि का भुगतान नहीं किया जाता है. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि उड़ैनी देवी को पूर्व में ही राशि का भुगतान किया जा चुका है. उसे 24,561 रुपये अंतर वेतन का भुगतान करना है. बाल्मिकी सिंह के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनका बिल तैयार किया जा रहा है. बिल बनते ही उसे राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में किया हंगामा
सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में किया हंगामा फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : हंगामे के समय उपस्थित निगम के कर्मचारी व अन्य. प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को उस समय सेवानिवृत्त कर्मियों ने हंगामा कर दिया जब निगम के एक कर्मचारी द्वारा उसका अंतरवेतन का बिल, ग्रेच्युटी का बिल नहीं बनाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement