मुंगेर : जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई. उसकी अध्यक्षता एडीएम सह प्रभारी डीएम ईश्वर चंद्र शर्मा ने की.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. नसीम मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं दो स्वास्थ्य उप केंद्र पर एल-1 जहां प्रसव सुविधा उपलब्ध हो उसे एक माह के अंदर पूरा किया जाय.
संस्थागत प्रसव को गुणवत्तापूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर एवं टेटियाबंबर में संस्थागत प्रसव के आंकड़ों में आयी कमी पर चिंता प्रकट किया गया.
उन्होंने पीएचसी प्रभारियों को संस्थागत प्रसव पर ध्यान देने का निर्देश दिया. लोखापाल को निर्देश दिया गया कि प्रसव लाभार्थियों का राशि का भुगतान अस्पताल से जाते समय किया जाय. इसकी निगरानी खुद प्रभारी करे.
उन्होंने सदर अस्पताल सहित जिले भर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा व साफ -सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की निर्देश दिया. रोगियों को बेड पर चादर एवं एंबुलेंस समय पर उपलब्ध कराया जाय. मौके पर एसीएमओ, डीआइओ सहित अन्य मौजूद थे.