मुंगेर : गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर लूट मचाने वाले धरहरा के पूर्व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ज्वाला प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
धरहरा थाना पुलिस ने कांड संख्या 87 /10 में उसे भागलपुर से गिरफ्तार किया. इसकी पुष्टि अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने की. बताया जाता है कि प्रोग्राम पदाधिकारी ने धरहरा प्रखंड के औड़ाबागीचा, माताडीह एवं इटवा पंचायत में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती थी.
माताडीह में जहां नहर की सफाई में मजदूर के बदले जेसीबी मशीन का उपयोग कर फर्जी निकासी की थी. वहीं औड़ाबागीचा व इटवा में भी योजनाओं में सरकारी राशि का गबन किया था. इस मामले में धरहरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के बयान पर धरहरा थाना में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.