रेलकर्मी के क्वार्टर में अज्ञात ने की लाखों की चोरी फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : घर में बिखरा समान प्रतिनिधि . जमालपुरजमालपुर थाना के अंतर्गत रामपुर रेलवे कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोर ने रेलकर्मी के क्वार्टर में घुस कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना जमालपुर थाना को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त समाचार के अनुसार जमालपुर रेल इंजन कारखाना में कार्यरत रेलकर्मी एनके सिंह के मकान में चोरी की गई. बताया गया कि रेलकर्मी क्रेन शॉप में कार्यरत है तथा घटना के दिन वह अपने विभागीय कार्य से मुख्यालय कोलकाता गया हुआ था. इस बीच अज्ञात चोरों ने उसके रेलवे क्वार्टर में प्रवेश कर लगभग दो लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. रेलकर्मी के आने के बाद इसकी सूचना तत्काल जमालपुर थाना को दी गई. पीडि़त द्वारा बताया गया कि चोरों ने लगभग पांच तोला स्वर्ण आभूषण, लगभग ढाई दर्जन कीमती साडि़यां, पंद्रह हजार रुपये नकद सहित कई महत्वपूर्ण कागजात की चोरी की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस जांच कार्य में जुट गई है. उधर रेलवे क्वार्टर में चोरी की घटना को लेकर कॉलोनी वासियों में भय का माहौल बना हुआ है. कई क्वार्टर वासियों ने क्षेत्र में लगातार पैट्रोलिंग करने की पुलिस से मांग की है.
रेलकर्मी के क्वार्टर में अज्ञात ने की लाखों की चोरी
रेलकर्मी के क्वार्टर में अज्ञात ने की लाखों की चोरी फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : घर में बिखरा समान प्रतिनिधि . जमालपुरजमालपुर थाना के अंतर्गत रामपुर रेलवे कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोर ने रेलकर्मी के क्वार्टर में घुस कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना जमालपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement