18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चिकत्सिक के भरोसे चला जीओपीडी, रोगी परेशान

एक चिकित्सक के भरोसे चला जीओपीडी, रोगी परेशान प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा. जिले के आलाधिकारी का निरीक्षण व आदेश-निर्देश भी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में कामयाब नहीं हो रहा है. शुक्रवार की शाम ओपीडी के दौरान चिकित्सक अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे. जिसके कारण रोगियों […]

एक चिकित्सक के भरोसे चला जीओपीडी, रोगी परेशान प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा. जिले के आलाधिकारी का निरीक्षण व आदेश-निर्देश भी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में कामयाब नहीं हो रहा है. शुक्रवार की शाम ओपीडी के दौरान चिकित्सक अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे. जिसके कारण रोगियों को काफी परेशानी हुई. इमरजेंसी वार्ड स्थित जीओपीडी में मात्र एक ही चिकित्सक मौजूद थे. जबकि यहां हमेशा दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाती है. शुक्रवार को भी जीओपीडी में डॉ शाहिद वसीम व डॉ सुधीर कुमार को ड्यूटी पर लगाया गया था. किंतु ड्यूटी पर सिर्फ डॉ शाहिद वसीम ही मौजूद पाये गये. शाम 4:45 बजे से 5:30 बजे तक डॉ सुधीर कुमार ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. जिसके कारण मरीजों को एक ही चिकित्सक से इलाज कराने के लिए काफी देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा. कासिम बजार निवासी मरीज गोविंद कुमार, पूरबसराय निवासी सुलोचना देवी, लालदरबाजा निवासी कारे लाल यादव सहित अन्य ने कहा कि वे जब से लाइन में खड़े हैं, तब से एक ही चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. दोनों चिकित्सक रहते तो इतना देर लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ता. यहां कोई देखने वाला नहीं है. इस संबंध में जब डॉ शाहिद वसीम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डॉ सुधीर कुमार आये हैं, अस्पताल में ही होंगे. कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वे अस्पताल में ही होंगे. हो सकता है वार्ड में किसी मरीज को देखने गये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें