जमालपुर : एक ही ट्रेन में दो ट्रेन नंबर देख जमालपुर किऊल रेल खंड पर चलने वाले रेल यात्री भ्रमित हो रहे हैं. मामला 13409/10 नंबर वाली मालदह जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का है. जिसका परिचालन रेलवे द्वारा जमालपुर से किऊल के बीच पैसेंजर या सवारी गाड़ी के रूप में किया जा रहा है.
यह इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन मालदह तथा जमालपुर के बीच एक्सप्रेस बन कर चलती है. 13409 अप का मालदह से चल कर प्रति दिन पूर्वाह्न 11:40 बजे जमालपुर पहुंचना निर्धारित है. वहीं 13410 डाउन का जमालपुर से मालदह के लिए निर्धारित समय 15:15 बजे है. जमालपुर पहुंचने के बाद यह ट्रेन एक बार फिर किऊल के लिये पैसेंजर ट्रेन बन कर 11:40 बजे खुलती है. तब इस ट्रेन का नंबर 53423 हो जाता है. जहां से यह 53424 डाउन सवारी गाड़ी बन कर 14:40 बजे जमालपुर पहुंचती है.
परंतु इस दौरान इस ट्रेन का दोनों नंबर इसके नंबर प्लेट पर अंकित रहते हैं. जिसके कारण रेल यात्री भ्रमित हो जाते हैं. रेलवे के इस निर्णय से न केवल रेलवे को बल्कि रेल यात्रियों को भी परेशानी होती है. एक ओर जहां किऊल से चल कर जमालपुर पहुंचने के क्रम किसी कारणवश यह पैसेंजर ट्रेन लेट हो जाती है तो फिर मालदह के लिए भी लंबी दूरी तय करने के लिए यह विलंब से ही जमालपुर से छूटती है. जिसके कारण रेलवे की छवि खराब होती है.
दूसरी ओर किऊल की ओर से आने वाले रेल यात्री इसे पैसेंजर ट्रेन समझ कर ही भागलपुर की ओर निकल कर हर्जाना भरने पर मजबूर हो जाते हैं. अथवा एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा देकर किऊल से जमालपुर तक पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने पर बाध्य रहते हैं.