17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 विद्यालयों के 14 बाल वैज्ञानिकों ने लिया भाग

जिला स्तरीय प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन तारापुर: साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के सहयोग से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा बुधवार को आदर्श उच्च विद्यालय, तारापुर के प्रांगण में द्वितीय चरण का जिला स्तरीय प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राम नरेश पांडेय ने की. जबकि संचालन जिला समन्वयक दीप कुमार […]

जिला स्तरीय प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन

तारापुर: साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के सहयोग से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा बुधवार को आदर्श उच्च विद्यालय, तारापुर के प्रांगण में द्वितीय चरण का जिला स्तरीय प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राम नरेश पांडेय ने की. जबकि संचालन जिला समन्वयक दीप कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक विजय प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में तारापुर, असरगंज, टेटियाबंबर, संग्रामपुर एवं हवेली खड़गपुर के 11 विद्यालयों के 14 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया. जिसने निर्धारित विषय ऊर्जा के संभावनाएं, उपयोग एवं संरक्षण के छह उप विषयों पर प्रस्तुति दिखाया. सभी बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने तरीके से ऊर्जा संकट से उबरने के सुझाव, ऊर्जा संरक्षण से होने वाले फायदे, देश, समाज एवं परिवार के कल्याण को देखते हुए प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता दो स्तर पर आयोजित की गयी. जिसे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बांटा गया था. निर्णायक मंडली में सदस्य डॉ रामानुज सिंह, राजीव कुमार सिंह, प्रो आरबी लाल शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान सेवा समिति के सचिव सुखदेव प्रसाद, दिनेश कुमार, खगेंद्र मोहन झा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीनिवास जायसवाल, प्रमोद कुमार, विकास कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें