बछड़ा को देखने उमड़ी भीड़ फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : दो सिर वाला बछड़ा संग्रामपुर : संग्रामपुर बाजार स्थित मौनी मंदिर पथ निवासी विजय यादव की गाय ने दो सिर वाले बछड़े को जन्म दिया. इस अद्भुत बछड़े को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. विजय यादव ने बताया कि गाय का पूरा शरीर सामान्य है. परंतु उसके दो सिर हैं जो एक दूसरे से जुड़े हैं. दोनों से सिरों में अलग-अलग दो मुंह व चार आंखें हैं. जबकि कान दो ही है. बछड़ा पूरी तरह सामान्य दिखता है. समाचार लिखे जाने तक बछड़ा न तो उठ पा रहा था और न ही दूध पी रहा था. ग्रामीणों में यह भी चर्चा थी कि यह कुदरत की देन है. जीवित रहने की उम्मीद कम ही है. ——————————छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि की मांग धरहरा : धरहरा प्रखंड के नुनुबती बालिका उच्च विद्यालय मोहनपुर के नवम एवं दशम वर्ग की छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया है. छात्रा पूजा कुमारी, लूची कुमारी, अंजलि कुमारी ने बताया कि छात्रवृत्ति, पोशाक एवं नेपकिन की राशि अबतक नहीं दी गयी है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि डीडीओ के सेवानिवृत्त होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. नये डीडीओ पदभार ग्रहण कर चुके हैं शीघ्र ही राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. ——————————निधन पर शोकसभा हवेली खड़गपुर : जिला क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य एवं जमालपुर निवासी अमित मंडल उर्फ लाला दा के असामयिक निधन पर अनुमंडल के खेल प्रेमियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उनके निधन पर शनिवार को हरि सिंह महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की और खेल जगत में अपूरणीय क्षति बताया. शोकसभा में अमित चंद्रा, आशीष राज, अमरजीत कुमार, अशोक केसरी, नीरज कुमार, राजू, सत्येंद्र कुमार, दिवाकर कुमार सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे. —————————–अप विक्रमशिला ट्रेन 20 मिनट बाधित बरियारपुर : भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर खडि़या पीपरा रेलवे हॉल्ट पर शनिवार को 12367 अपर विक्रमशिला एक्सप्रेस को चैन पुलिंग कर रोक दिया गया. जिसके कारण हॉल्ट पर ट्रेन 20 मिनट तक रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. जिसके कारण ट्रेन के दो बोगी के बीच के हॉस पाइप को काट कर चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया था. जिसके कारण कारण ट्रेन 20 मिनट के बाद खुली. —————————–डीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण बरियारपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने शनिवार को फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर का निरीक्षण किया. विद्यालय में उनके पहुंचने पर नवम एवं दशम वर्ग में परीक्षा संचालित थी. उनके साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन बसंत कुमार सिंह शामिल थे. ——————————-टीएचआर का वितरण धरहरा : बाल विकास परियोजना अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को टेक होम राशन का वितरण किया गया. महिला पर्यवेक्षिका करुणा कुमारी, अनुपम कुमारी, सरिता कुमारी ने प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंट रहे टीएचआर का निरीक्षण किया. पर्यवेक्षिकाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका को आइसीडीएस के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र महगामा, आजिमगंज, बंगलवा, ईटवा, माताडीह, सारोबाग सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बंट रहे टीएचआर वितरण का पर्यवेक्षिकाओं ने निरीक्षण किया.
बछड़ा को देखने उमड़ी भीड़
बछड़ा को देखने उमड़ी भीड़ फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : दो सिर वाला बछड़ा संग्रामपुर : संग्रामपुर बाजार स्थित मौनी मंदिर पथ निवासी विजय यादव की गाय ने दो सिर वाले बछड़े को जन्म दिया. इस अद्भुत बछड़े को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. विजय यादव ने बताया कि गाय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement