बनहरा-परमानंदपुर की सड़क जर्जर, परेशान हैं लोग फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : जर्जर सड़क. प्रतिनिधि, टेटियाबंबर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए भले ही कई प्रकार की योजना चल रही है. जिसमें एक योजना गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की भी है. बावजूद गंगटा-खड़गपुर मुख्य मार्ग से बनहरा गांव होते हुए परमानंदपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पुरी तरह जर्जर है. इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा होता है. खासकर बरसात के दिनों में स्थिति काफी भयावह हो जाती है. खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गंगटा व बनहरा पंचायत के अधीन पड़ने वाली बनहरा गांव से परमानंदपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क की लंबाई लगभग तीन किलोमीटर है. इस मार्ग से बनहरा, बारा, वासुदेवपुर, परमानंदपुर सहित कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है. सड़क की स्थिति ऐसी है कि इस मार्ग से वाहन की बात तो दूर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है यह पता ही नहीं चलता है. ग्रामीण धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद यादव, विभाष कुमार सिंह ने कहा कि सड़क जर्जर रहने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होता है. जब गड्ढों में पानी भर जाता है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है.
बनहरा-परमानंदपुर की सड़क जर्जर, परेशान हैं लोग
बनहरा-परमानंदपुर की सड़क जर्जर, परेशान हैं लोग फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : जर्जर सड़क. प्रतिनिधि, टेटियाबंबर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए भले ही कई प्रकार की योजना चल रही है. जिसमें एक योजना गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की भी है. बावजूद गंगटा-खड़गपुर मुख्य मार्ग से बनहरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement