मुंगेर : रामलीला मैदान दुर्गास्थान ट्रस्ट द्वारा विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार की शाम स्थानीय पोलो मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण वध पूरे हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया.
रावण वध के लिए पोलो मैदान में आयोजन समिति की ओर से आदमकद दशानंद रावण की पुतला बनायी गयी थी. दस मुंडी और प्रतिमा का कद देखकर लोग काफी उत्साहित थे. खासकर बच्चों में उत्साह कुछ अधिक ही था. रावण वध देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पोलो मैदान में जुटे थे. आयोजन समिति के संयोजक अशोक सितारिया,
सह संयोजक कृष्ण कुमार अग्रवाल, संतोष वंशल, निर्मल जालान, उमेश राजगढ़िया सहित मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने महतवपूर्ण भूमिका निभायी.राम ने मारी रावण को तीर भगवान राम ने रावण की नाभी में तीर मारी. रावण के नाभी में जैसे ही तीर लगी वैसे ही रावण का पुतला आतिशबाजी के बीच धू-धू कर जलने लगी.
जैसे-जैसे रावण की प्रतिमा जल रही थी. वैसे ही मैदान में जय श्रीराम, जय हनुमान का जयकार गुंजने लगा. लोगों के मुख से असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत के नारे भी गूंज रहे थे. शुभम कुमार भगवान राम, गौरव कुमार भगवान लक्ष्मण एवं यश कुमार हनुमान की भूमिका निभायी.