14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा मिलट्रिी फोर्स के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने किया फ्लैग मार्च फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : फ्लैग मार्च करते जवान प्रतिनिधि : जमालपुर —————दुर्गापूजा का त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी की है. इसके लिए शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर मंगलवार को पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग […]

पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने किया फ्लैग मार्च फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : फ्लैग मार्च करते जवान प्रतिनिधि : जमालपुर —————दुर्गापूजा का त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी की है. इसके लिए शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर मंगलवार को पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जमालपुर थाना से आरंभ होने वाले फ्लैग मार्च का नेतृत्व फरीदपुर ओपी प्रभारी एनसी मिश्रा ने किया. उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान चल रहे थे. इन जवानों ने शहर के उन सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा के लिए प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. जुबली वेल चौक, सदर बाजार, भारत माता चौक, छह नंबर गेट, धरहरा रोड होते ये जवान फरीदपुर फांड़ी तक पहुंचे. जहां से पुन: इस्ट कॉलोनी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का भी भ्रमण किया. उधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र के छह पूजा पंडालों पर महिला सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें बड़ी देवी, मारवाड़ी धर्मशाला, एक नंबर काली, दलहट्टा तथा छह नंबर गेट स्थित पूजा स्थल शामिल है. वहीं इस्ट कॉलोनी के बड़ी आशिकपुर तथा नयागांव दुर्गा स्थान में भी महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा भी सभी पूजा पंडालों पर एक पुलिस अधिकारी के साथ एक एक सेक्शन फोर्स की अलग से व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें