11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों और शरारती तत्वों की खैर नहीं, रखी जायेगी विशेष नजर

शराबियों और शरारती तत्वों की खैर नहीं, रखी जायेगी विशेष नजर प्रतिनिधि , मुंगेर कोतवाली एवं मुफस्सिल थाने में शनिवार को दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. जबकि प्रशासन ने कहा कि शराबियों, शरारती तत्वों, उपद्रवियों एवं मनचलों […]

शराबियों और शरारती तत्वों की खैर नहीं, रखी जायेगी विशेष नजर प्रतिनिधि , मुंगेर कोतवाली एवं मुफस्सिल थाने में शनिवार को दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. जबकि प्रशासन ने कहा कि शराबियों, शरारती तत्वों, उपद्रवियों एवं मनचलों पर इस बार विशेष ध्यान रखी जायेगी और पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. कोतवाली थाना एवं मुफस्सिल थाना में आयोजित शांति समिति की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की. जबकि एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे. अधिकारी द्वय ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. दुर्गा पूजा को लेकर तीन स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे जो शरारती तत्वों पर नजर रखेगी. मेले के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रहे इसका विशेष ख्याल रखा गया है. उन्होंने शांति समिति में आये वार्ड पार्षद एवं बुद्धिजीवियों से अपील किया कि वे अपना सहयोग प्रशासन को दे. हर सूचना उपलब्ध कराये ताकि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. मौके पर नगर निगम के महापौर कुमकुम देवी, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी, वार्ड पार्षद मो. शाकिर, सुजीत पोद्दार, राजेश ठाकुर, रीता कुमारी, मो. अब्दुल्ला बोखारी, मुफस्सिल थाने में आयोजित बैठक में इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रभारी अभिनव दूबे, परवेज चांद, मुखिया दिलीप मंडल, सरपंच उमाकांत सिंह सहित अन्य मौजूद थे. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार तारापुर अनुमंडल कार्यालय में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता डीसीएलआर पुष्पेश कुमार ने की. बैठक का संचालन एसडीपीओ तेजनारायण विश्वास ने किया. बैठक में बताया गया कि संग्रामपुर में 15, तारापुर में 8, हरपुर में 5 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है. साथ ही 23 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जित करने का निर्णय लिया गया. तिलडिहा मंदिर जाने वाले पथ में उर्दू चौक तक ही वाहन रहेगी. मोहनगंज से उर्दू चौक के पुरानी बाजार के रास्ते में सड़क पर पानी गिराने वालों के विरुद्ध नोटिस भेज कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही तारापुर पथ में अष्टमी, नवमी को सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक बालू परिचालन पर रोक रहेगा. साथ ही दुर्गापूजा समिति एवं मुहर्रम पर निकलने वाले अखाड़ा जुलूस में पुलिस बल तैनात रहेंगे जो सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे. मौके पर अंचलाधिकारी विद्यानंद राय, संग्रामपुर थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, असरगंज के रंजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक कैलाश राम, हरपुर मनीष कुमार, अरूण कुमार मंडल, सदानंद मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें