12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक पर मोटर साइकिल सवार को पकड़ा, जांच के बाद छोड़ा

शक पर मोटर साइकिल सवार को पकड़ा, जांच के बाद छोड़ा प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव के समीप शनिवार को पुलिस ने शक के आधार पर एक मोटर साइकिल सवार को पकड़ा. जिसे तलाशी के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस और उक्त मोटर साइकिल सवार को देखने के लिए ग्रामीणों की […]

शक पर मोटर साइकिल सवार को पकड़ा, जांच के बाद छोड़ा प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव के समीप शनिवार को पुलिस ने शक के आधार पर एक मोटर साइकिल सवार को पकड़ा. जिसे तलाशी के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस और उक्त मोटर साइकिल सवार को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्राप्त समाचार के अनुसार मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चिकदह पुल के समीप बड़े पैमाने पर कारतूस की डिलिवरी होने वाली है. पुलिस ने जाल बिछाया. लेकिन तस्कर का पता नहीं चल सका. इसी सिलसिले में सुभाष चौक शीतलपुर में तस्कर की खोज करने के लिए मुफस्सिल थाना के एएसआइ उमाशंकर सिंह को लगाया गया. एक मोटर साइकिल सवार पुलिस को देख कर मोटर साइकिल की स्पीड बढ़ा दी. एएसआइ भी अकेले मोटर साइकिल का पीछा किया और शिवगंज गांव के समीप फिल्मी स्टाइल में चलती मोटर साइकिल पर उसे पकड़ा. पकड़ा गया व्यक्ति एएसआइ की गिरफ्त से छूटने का प्रयास किया. लेकिन गिरेवान नहीं छुड़ा सका. हालात यह हो गयी कि एएसआइ को पिस्टल निकलना पड़ गया. माजरा देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गयी. एएसआइ उमाशंकर ने कहा कि तलाशी लेने दो, अगर कुछ नहीं मिलेगा तो छोड़ देंगे. ग्रामीणों से उसने मोटर साइकिल की डिक्की एवं उसमें रखे बैग की तलाशी ली. लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला और पुलिस ने उसे छोड़ दिया. माजरा देखने के लिए आधे घंटे तक भीड़ जमा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें