पहले प्याज ने रुलाया, अब थाली से गायब हो रही दाल त्योहारों के मौके पर महंगाई की पड़ी मारफोटो संख्या : 6 एवं फोटो नाम के साथ भेजा गया है. फोटो कैप्सन : दाल प्रतिनिधि, मुंगेरजी हां! पहले प्याज ने रुलाया और अब थाली से दाल भी गायब होने लगी है. प्याज की बढ़ती कीमतों ने जहां रसोई की रौनक ही बिगाड़ कर रख दिया था. वहीं अब त्योहार के मौके पर दाल की आसमान छूती कीमतों से लोग खासे परेशान हो गये हैं. हाल यह है कि अब अधिकांश लोगों की थाली से दाल गायब होने लगी है. जिसके कारण गृहणियों में काफी रोष देखा जा रहा है.10 दिनों में 20 फीसदी हुई बढ़ोतरीपिछले दस दिनों में दाल की कीमतों में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. जो दाल दस दिन पूर्व 160 रुपये किलो बिक रहे थे. वह अब 200 रुपये किलो बिक रहा है. लोग इस बात से हैरान हैं कि यदि दालों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होगी तो वे खायेंगे क्या. हाल यह हो गया है कि कई लोगों ने दाल खाना ही छोड़ दिया है, तो कइयों ने दाल की मात्रा ही कम कर दी है.दाल की कीमत पहले और अबदाल 10 दिन पूर्व वर्तमान दरमटर 60 रु./ किलो 65 रु./ किलोचना 68 रु./ किलो 75 रु./ किलोमूंग 110 रु./ किलो 130 रु./ किलोमसूर 80 रु./ किलो 100 रु./ किलोउड़द 100 रु./ किलो 120 रु./ किलोअरहर 160 रु./ किलो 200 रु./ किलो——————————-दाल की बढ़ती कीमत से गृहणियों में रोषबंद करेंगे खाना, स्वत: घट जायेगा दामफोटो : नंदा देवीमुंगेर : बेकापुर निवासी गृहिणी नंदा देवी ने बताया कि कई व्यवसायी जमाखोरी कर जरूरत की वस्तुओं के दाम बढ़ा देते हैं. यदि हम लोग कुछ दिन दाल खाना ही बंद कर दें, तो दाम में स्वत: ही कमी आ जायेगी.—————————नहीं खा पा रहे हैं महंगे दालफोटो : कोमल देवीमुंगेर : शादीपुर निवासी गृहिणी कोमल देवी ने कहा कि महंगाई के कारण वे अरहर, मूंग व उड़द की दाल नहीं खा पा रहे हैं. महंगाई के कारण चना व मटर का दाल ही खा रहे हैं.———————–दाल का सेवन हुआ कमफोटो : रेणु देवी मुंगेर : शहर के चंदनबाग नयाटोला निवासी गृहिणी रेणु देवी ने बताया कि दाल की कीमतें इतनी बढ़ गयी है कि अब दाल खाना मुश्किल हो गया है. जिसके कारण दाल का सेवन करना ही कम कर दिये हैं.—————————पहले नहीं देखी दाल की इतनी कीमतफोटो : सुशीला देवीमुंगेर : शहर के गुलजार पोखर निवासी सुशीला देवी ने कहा कि उनका उम्र पचास से ऊपर हो चुका है. किंतु आज तक दाल की इतनी कीमत नहीं देखी हूं. महंगाई के कारण दाल खाना मुश्किल हो गया है.
पहले प्याज ने रुलाया, अब थाली से गायब हो रही दाल
पहले प्याज ने रुलाया, अब थाली से गायब हो रही दाल त्योहारों के मौके पर महंगाई की पड़ी मारफोटो संख्या : 6 एवं फोटो नाम के साथ भेजा गया है. फोटो कैप्सन : दाल प्रतिनिधि, मुंगेरजी हां! पहले प्याज ने रुलाया और अब थाली से दाल भी गायब होने लगी है. प्याज की बढ़ती कीमतों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement