मुंगेर : जिला संग्रहालय के सभागार में रविवार को मुंगेर जिले में विधान सभा में चुनाव में तैनात किये जाने वाले दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के निर्देश दिये.
मौके पर एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, 164- विधान सभा के ऑब्जर्बर शफीक अहमद रैना, 165- विधान सभा के ऑब्जर्बर आशीष कुमार एवं 166- के ऑब्जर्बर अजीत पाटील मुख्य रूप से मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव होगा. इसके लिए पूर्व से ही सारी तैयारियां कर ली गयी है. 165- मुंगेर व 166 जमालपुर विधान सभा को जहां 20- 20 सेक्टर में बांट दिया गया है. वहीं 164- तारापुर विधान सभा क्षेत्र को 19 सेक्टर में बांटा गया है.
लोग शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कर सके. इसके लिए प्रत्येक सेक्टर में अलग-अलग दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार को शाम 6 बजे तक सभी मतदान कर्मी व पुलिस कर्मी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने की स्थिति का सत्यापन कर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे.
सिर्फ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्र के मतदान दल मतदान की तिथि को सुबह 4 बजे संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. प्राप्त किये गये एसएमएस ट्रेनिंग के अनुसार सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपना मोबाइल नं. रजिस्टर करायेंगे.
6:45 बजे तक हो मॉक पोल मतदान की तिथि को सही ढंग से संबंध सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल हो जाने की सूचना प्राप्त कर जिला नियंत्रण कक्ष को पूर्वाह्न 6:45 बजे तक सूचित करेंगे.
जिन मतदान केंद्रों पर एक मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में मॉक पोल की सूचना अलग- अलग देंगे. मॉक पोल सर्टिफिकेट दो प्रति में तैयार किया जाना है. मॉक पोल सर्टिफिकेट की एक प्रति सेक्टर दंडाधिकारी प्राप्त कर लेंगे.