17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ वर्ष बाद भी शिक्षकों को नहीं मिला प्रवरण वेतनमान

प्रतिनिधि , मुंगेरजिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्राथमिक शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी सत्याग्रह पर बैठे. उसका नेतृत्व शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 वर्ष सेवा पूर्ण कर अधिकांश शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं और काफी संख्या में शिक्षक […]

प्रतिनिधि , मुंगेरजिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्राथमिक शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी सत्याग्रह पर बैठे. उसका नेतृत्व शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 वर्ष सेवा पूर्ण कर अधिकांश शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं और काफी संख्या में शिक्षक जिंदगी-मौत से जूझ रहे. परंतु शिक्षा विभाग प्रोन्नति नहीं दी. 8 वर्षों के बाद राज्य शिक्षा विभाग द्वारा दर्जनों आदेश-निर्देश दिये गये. बावजूद शिक्षकों को लाभ नहीं मिल पाया. जिसको लेकर आज सत्याग्रह पर बैठना पड़ा है. अगर विभाग शांति पूर्ण सत्याग्रह पर प्रवरण वेतनमान स्वीकृत नहीं करेगी तो अगस्त में आमरण-अनशन किया जायेगा. शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा के निजीकरण, व्यवसायीकरण एवं कार्यालय में भ्रष्टाचार पर तुरंत रोक लगायी जाय. वक्ताओं ने कहा कि मुंगेर में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा व शिक्षक विरोधी आचरण उजागर हो चुका है. 15 दिन पूर्व एक शिष्टमंडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिल कर कहा था कि प्रोन्नति की कार्रवाई की जाय. तब उन्होंने साफ कह दिया कि इस वर्ष तक प्रोन्नति नहीं दी जा सकेगी. मौके पर नरेश मोहन झा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव वकील राम, बाबू लाल राय, हर्ष नारायण झा, शिवशंकर सिंह, प्रेमचंद्र चौधरी, गीता रानी वर्णवाल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें