पीडि़ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की शिकायत फोटो संख्या : 21 फोटो कैप्सन : चेक दिखाती लाभुक प्रतिनिधि , जमालपुरसरकार द्वारा भले ही पीडि़तों को त्वरित सहायता पहुंचाने की कवायद की जा रही हो, परंतु सहायता का लाभ पीडि़त तक पहुंचने के दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मामला जमालपुर प्रखंड का है जहां एक विधवा को अपने पति की मृत्यु पर मिलने वाले पारिवारिक लाभ योजना के लिए 1600 रुपये का नजराना देना पड़ा. तभी उसे चेक उपलब्ध कराया गया. पीडि़ता ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है. शहर के वार्ड संख्या छह नयागांव सिकंदरपुर की मीरा देवी के पति मदन साह की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व हुई थी. उसने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के लिये प्रखंड कार्यालय में 03 मार्च 2014 को आवेदन दिया था. जिसके बारे में पिछले सप्ताह प्रखंड कार्यालय द्वारा बताया गया कि जिला मुख्यालय से दस हजार रुपये का चेक आ गया है. जब वह चेक लेने पहुंची तो वहां के कर्मी प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा दो हजार रुपये की मांग की गई. जब उसने कहा कि वह काफी निर्धन है तब कर्मी ने कहा कि जिसके बदन पर कपड़ा नहीं रहता, वह भी यहां पैसा देता है. यह पैसा ऊपर तक दिया जाता है. किसी प्रकार सोलह सौ रुपये का इंतजाम कर उस कर्मचारी को देने के बाद उसे 15 जुलाई 2015 को अनुमंडल कार्यालय द्वारा जारी भारतीय स्टेट बैंक का चेक संख्या 633505 प्रदान किया गया. कहते हैं बीडीओबीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. यदि संबंधित कर्मचारी दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
सोलह सौ रुपये देने पर मिला दस हजार का चेक
पीडि़ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की शिकायत फोटो संख्या : 21 फोटो कैप्सन : चेक दिखाती लाभुक प्रतिनिधि , जमालपुरसरकार द्वारा भले ही पीडि़तों को त्वरित सहायता पहुंचाने की कवायद की जा रही हो, परंतु सहायता का लाभ पीडि़त तक पहुंचने के दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मामला जमालपुर प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement