17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों पर स्कूल में शराब पीने का आरोप, हुई जांच

तारापुर: जब विद्या का मंदिर ही मदिरालय हो जाये और शिक्षक बच्चे से शराब मंगा कर पीने लगे तो बच्चे का भविष्य क्या होगा? यह मामला तारापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कल्याणपुर का है. इतना ही नहीं बच्चों द्वारा स्कूल के शौचालय के टंकी व पैन की सफाई भी करायी जाती है. इसके विरोध में […]

तारापुर: जब विद्या का मंदिर ही मदिरालय हो जाये और शिक्षक बच्चे से शराब मंगा कर पीने लगे तो बच्चे का भविष्य क्या होगा? यह मामला तारापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कल्याणपुर का है. इतना ही नहीं बच्चों द्वारा स्कूल के शौचालय के टंकी व पैन की सफाई भी करायी जाती है. इसके विरोध में गुरुवार को बच्चों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि बुधवार को प्रधानाध्यापक वीरेंद्र दास, शिक्षक राजेश कुमार सिंह, निर्मला देवी, बबलू कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों द्वारा छात्रों को डरा धमका कर शौचालय साफ कराया गया.

अभिभावकों ने शिक्षकों पर एमडीएम के चावल को बेच कर बगल के दुकान से विदेशी शराब, मछली, सिगरेट, पान-गुटखा मंगा कर सेवन करने का आरोप लगाया. साथ ही अभिभावक व बच्चों ने विद्यालय का घेराव कर दिया. इसकी सूचना जिला पदाधिकारी मुंगेर अमरेंद्र प्रसाद सिंह को दी गयी. उन्होंने तत्काल ही तारापुर के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी पुष्पेश कुमार को विद्यालय पहुंचने का आदेश दिया. पुष्पेश कुमार के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजवंश सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और अभिभावकों व छात्रों से बातचीत की.

विद्यालय के बच्चों ने अधिकारियों को विद्यालय में मंगाये गये शराब की बातलें व गुटखा का पाउच भी दिखाया. वैसे प्रधानाध्यापक वीरेंद्र दास ने विद्यालय में शराब पीने की बात से इनकार किया और कहा कि एक षड़यंत्र के तहत उन्हें व शिक्षकों को बदनाम किया जा रहा है. प्रभारी एसडीओ पुष्पेश कुमार ने बताया कि बच्चों एवं अभिभावकों की शिकायतों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें