12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के वार्डों में आवारा कुत्ते का बसेरा

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : वार्ड में भ्रमण करता कुत्ता प्रतिनिधि , मुंगेरइन दिनों सदर अस्पताल का विभिन्न वार्ड आवारा कुत्तों का बसेरा बन गया है. जिसके कारण मरीजों में संक्रमण की संभावना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह बेफिक्र है. जिससे अस्पताल के वार्डों में कुत्ते […]

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : वार्ड में भ्रमण करता कुत्ता प्रतिनिधि , मुंगेरइन दिनों सदर अस्पताल का विभिन्न वार्ड आवारा कुत्तों का बसेरा बन गया है. जिसके कारण मरीजों में संक्रमण की संभावना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह बेफिक्र है. जिससे अस्पताल के वार्डों में कुत्ते के विचरण पर रोक नहीं लग पा रहा. गुरुवार को सदर अस्पताल के डायरिया वार्ड में बेड के नीचे एक आवारा कुत्ता चैन की नींद ले रहा था. वहीं महिला वार्ड में भी कुत्ते खुलेआम चक्कर लगा रहा था. जिस पर शायद अस्पताल के किसी कर्मी का ध्यान नहीं जा रहा था. फलत: आवारा कुत्ते इधर-उधर भ्रमण कर रहा था. चिकित्सक की रायसदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ वाइके दिवाकर ने बताया कि आवारा कुत्तों के संपर्क में आने से लोगों को रैबीज के संक्रमण की संभावना बनी रहती है. कुत्ते के दांत में किसी प्रकार का जहर नहीं होता है. उसके लार से ही रैबीज का संक्रमण होता है. इसलिए आवारा कुत्तों से लोगों को दूर रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें