12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने किया निरीक्षण

बरियारपुर : ऋषिकुंड मलमास मेले में दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद के मामले को लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष पवन कुमार ने मेला स्थल का निरीक्षण किया और दुकानदारों द्वारा सड़क पर बनाये गये चूल्हे को अंदर करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि ऋषिकुंड हॉल्ट से […]

बरियारपुर : ऋषिकुंड मलमास मेले में दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद के मामले को लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष पवन कुमार ने मेला स्थल का निरीक्षण किया और दुकानदारों द्वारा सड़क पर बनाये गये चूल्हे को अंदर करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि ऋषिकुंड हॉल्ट से रतनपुर होते हुए जो पथ ऋषिकुंड गया है उसकी स्थिति काफी खराब है. सड़क किचड़मय रहने के कारण उस पर चलना मुश्किल हो गया है. ————————–किसानों के बीच बीज वितरण बरियारपुर : खरीफ 2015-16 के बीज वितरण के तहत गुरुवार को बरियारपुर प्रखंड में किसानों के बीच श्री विधि धान, सुगंधा धान, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना एवं मक्का का बीज वितरण किया गया. श्री विधि धान के तहत जहां किसानों के बीच 30 कीट दिये गये. वहीं सुगंधा धान के 6, ट्रांसप्लांट धान के 16, हाइब्रीड के 107, मक्का 580 एवं इंटर क्रॉपिंग मक्का के 76 कीट का वितरण किया गया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा एवं बीज वितरण के नोडल पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने निरीक्षण किया और बीज वितरण को सुचारु ढंग से चलाने के निर्देश दिये. ————————-योग शिविर संपन्न हवेली खड़गपुर : नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय स्वास्थ्य योग शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया. शिविर में आचार्य कुलम हरिद्वार के सुपज्ञ कुमार ने बच्चों को योग एवं विभिन्न आसनों के बारे में बताया. साथ ही स्वास्थ्य के लिए योगासन से जुड़े रहने की अपील महिला, पुरुष व बच्चों से की. शिविर में संजीव साहा, राकेश चंद्र सिन्हा, प्रभाकर सिंह, देव नारायण, श्याम कुमार, सुधीर, पूजा, ज्योति सहित योग साधक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें