12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त रहित शिक्षकों ने की नारेबाजी, आज सामूहिक उपवास

प्रतिनिधि, जमालपुरजिले के विभिन्न वित्त रहित विद्यालयों में कार्यरत वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने सोमवार को शैक्षणिक हड़ताल कर सरकार के प्रति विरोध जताया. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में नियमित वेतनमान एवं अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल किया. जिला सचिव उदय चंद्र ने बताया कि मंगलवार को एक […]

प्रतिनिधि, जमालपुरजिले के विभिन्न वित्त रहित विद्यालयों में कार्यरत वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने सोमवार को शैक्षणिक हड़ताल कर सरकार के प्रति विरोध जताया. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में नियमित वेतनमान एवं अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल किया. जिला सचिव उदय चंद्र ने बताया कि मंगलवार को एक दिवसीय उपवास रख कर वे अपना चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे. इस बीच डॉ यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर, बालिका उच्च विद्यालय फुलका, जेपीएनवाइए उच्च विद्यालय बंगलवा, आदर्श बालिका उच्च विद्यालय धरहरा, उच्च विद्यालय ईटहरी तथा बालिका उच्च विद्यालय सीताकुंड में सोमवार को वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने स्कूल गेट के सामने सरकार विरोधी नारे लगाये और पूरा दिन पठन-पाठन को स्थगित रखा. जिला सचिव ने बताया कि वित्तरहित कर्मियों के साथ नीतीश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है जो बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति में बदलाव पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कई ठोस कदम उठाये थे. लेकिन नीतीश सरकार ने मांझी सरकार के कैबिनेट में लिये गये फैसले पर रोक लगा कर पिछले 35 वर्षों से वेतन की आस में बदहाली की जिंदगी जीने वाले वित्त रहित कर्मियों के भविष्य के साथ घिनौना खिलवाड़ किया है. मौके पर शंभु शरण, पंकज कुमार, अरुणा सिंह, ममता, कैलाश यादव, बबीता व शिव नारायण मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें