12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल वाहन व बाइक में टक्कर, दो युवक घायल

फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : घायल युवक प्रतिनिधि, मुंगेर तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में चौड़ा नदी पुल के समीप सोमवार को स्कूल वाहन एवं बाइक की टक्कर हो गया. जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दुर्घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घायलों को इलाज के लिए […]

फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : घायल युवक प्रतिनिधि, मुंगेर तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में चौड़ा नदी पुल के समीप सोमवार को स्कूल वाहन एवं बाइक की टक्कर हो गया. जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दुर्घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घायलों को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग चौड़ा नदी के समीप एक स्कूल मैजिक वाहन एवं विपरीत दिशा से आ रहे एक अपाची मोटर साइकिल की टक्कर हो गयी. जिसमें मोटर साइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल रूपेश कुमार के नाक में अधिक चोंट लग जाने के कारण उसे सात टाका पड़ा है. वहीं दूसरा युवक अश्विनी कुमार के शरीर में चोटें आयी है. दोनों युवक चचेरा भाई है जो संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें