17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम की लापरवाही से प्रसूता की जान सांसत में

बाहर से खरीद कर लानी पड़ी सूई व स्लाइनफोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : अस्पताल में इलाजरत प्रसूता प्रतिनिधि, मुंगेरएक ओर जहां विभाग द्वारा लगातार यह निर्देश दिया जाता रहा है कि मरीजों के साथ मित्रवत व पारिवारिक संबंध जैसा व्यवहार किया जाय. वहीं दूसरी ओर परिचारिकाओं की लापरवाही व अडि़यल रवैये के कारण मरीज […]

बाहर से खरीद कर लानी पड़ी सूई व स्लाइनफोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : अस्पताल में इलाजरत प्रसूता प्रतिनिधि, मुंगेरएक ओर जहां विभाग द्वारा लगातार यह निर्देश दिया जाता रहा है कि मरीजों के साथ मित्रवत व पारिवारिक संबंध जैसा व्यवहार किया जाय. वहीं दूसरी ओर परिचारिकाओं की लापरवाही व अडि़यल रवैये के कारण मरीज खासे परेशान है. ऐसा ही मामला गुरुवार को सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में देखने को मिला. जिसके कारण प्रसूता की जान भी जा सकती थी.चुरंबा निवासी मो रियाज अपनी पत्नी शिमी खातून को प्रसव के लिए बुधवार की शाम सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में भरती कराया. लेकिन एक भी परिचारिका उसे देखने के लिए ड्यूटी रूम से बाहर नहीं निकली. रात्रि नौ बजे महिला की प्रसव पीड़ा काफी तेज हो गयी. रियाज ने परिचारिका कक्ष के दरवाजे को काफी खटखटाया किंतु परिचारिका ने दरवाजा नहीं खोला. और देखते ही देखते महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुन कर परिचारिका ने ड्यूटी रूम का दरवाजा खोला. रियाज ने जब परिचारिका से कहा कि जल्दी से देखिए मेरी पत्नी की स्थिति काफी गंभीर है तो परिचारिका ने कहा कि ज्यादा चिल्लओ नहीं. जाओ बाहर से ये सब सूई व स्लाइन खरीद कर लाओ. उन्होंने बताया कि लगभग 700 रुपये की सूई व स्लाइन उन्हें बाहर से खरीद कर लाना पड़ा. प्रसव केंद्र से एक भी दवा व सूई रात्रि में नहीं दिया गया. कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना उन्हें प्राप्त नहीं है. अगर कोई मरीज इस तरह की सूचना देता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें