12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों का करें नियमित निरीक्षण : आयुक्त

जमुई के डीपीओ (आइसीडीएस) से मांगी स्पष्टीकरण फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा प्रतिनिधि, मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और वहां बच्चों की उपस्थिति, स्वच्छता एवं पोषाहार की गुणवत्ता की जांच करें. वे शनिवार […]

जमुई के डीपीओ (आइसीडीएस) से मांगी स्पष्टीकरण फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा प्रतिनिधि, मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और वहां बच्चों की उपस्थिति, स्वच्छता एवं पोषाहार की गुणवत्ता की जांच करें. वे शनिवार को प्रमंडल के आइसीडीएस के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. आयुक्त ने बैठक में अनुपस्थित जमुई के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सरकार की एक महती योजना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. खासकर आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिका के चयन में व्यापक स्तर पर अनियमितता की शिकायतें मिलती रहती है. इसलिए जरूरी है कि सरकारी निर्देश के आलोक में पोषक क्षेत्र के लोगों का ही चयन किया जाय. उन्होंने डीपीओ को बताया कि जांच के लिए एक फोरमेट तैयार करें. जिसमें हर प्रकार की जानकारी रहे. प्रत्येक 15 दिनों में जांच की रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायें. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला से लेकर राज्य मुख्यालय तक आइसीडीएस के तहत जो बैठकें होती है उसमें नियमित रूप से भाग लें. ताकि सरकार के निर्देशों का अद्यतन स्तर पर अनुपालन हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें