17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने ठंडे पेय का लगाया शिविर

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : पानी पिलाते समिति के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरभीषण गरमी से राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से श्री सत्य साईं सेवा समिति जमालपुर के तत्वावधान में मंगलवार को ठंडा पेयजल व शरबत का शिविर लगाया गया. शिविर एक सप्ताह तक चलेगा. शिविर का उद्घाटन समिति के जिलाध्यक्ष संदीप भट्टाचार्य […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : पानी पिलाते समिति के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरभीषण गरमी से राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से श्री सत्य साईं सेवा समिति जमालपुर के तत्वावधान में मंगलवार को ठंडा पेयजल व शरबत का शिविर लगाया गया. शिविर एक सप्ताह तक चलेगा. शिविर का उद्घाटन समिति के जिलाध्यक्ष संदीप भट्टाचार्य तथा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने किया.जिलाध्यक्ष ने कहा कि मानवता ही धर्म है इसी संदेश को आत्मसात कर समिति द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गरमी के मौसम में इस प्रकार के शिविर का आयोजन शहर के अन्य भागों में भी किया जाना चाहिए. उन्होंने समिति के सदस्यों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि उनसे जो भी सहयोग संभव होगा वे प्रदान करेंगे. शिविर के संयोजक संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि समापन के अवसर पर आगामी मंगलवार को गरीब व बेसहारा तथा कुष्ठ पीडि़तों को भोजन कराया जायेगा. मौके पर अणकानी भट्टाचार्या, सुनैना देवी, कविता सोनी, सुधा देवी, मनोज मंडल, अनिल कुमार सोनी, पीके भट्टाचार्य, सुनील कुमार, उज्ज्वल चटर्जी, कृष्णचंद्र नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें