फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : भूख से तड़पता भूकंप पीडि़त मरीज प्रतिनिधि , मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी भूकंप पीडि़त मरीज नरसिंह यादव को सही चिकित्सा मिलना तो दूर की बात, उन्हें भोजन तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण उनकी परेशानी घटने के बजाय और बढ़ती जा रही है.विदित हो कि मंगलवार को आये भूकंप में घर का दीवार नरसिंह यादव के शरीर के ऊपर गिर गया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे बुधवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जिसके बाद प्राथमिक उपचार कर उन्हें डायरिया वार्ड में भरती कर दिया गया. नरसिंह ने बताया कि जिस दिन से उन्हें भरती किया गया है उस दिन से अबतक उन्हें अस्पताल द्वारा भोजन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि जो दवाई दी जा रही है उससे कोई फायदा नहीं हो रहा. चोट का दर्द जरा भी कम नहीं हुआ है. हाल यह है कि जिस बेड पर घायल मरीज को दिया गया है उस बेड पर चादर तक नहीं है.कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह का यदि कोई मरीज है तो उसके बारे में वार्ड इंचार्ज से बात कर उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.
भूकंप पीडि़त घायल मरीज को नहीं मिल रहा भोजन
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : भूख से तड़पता भूकंप पीडि़त मरीज प्रतिनिधि , मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी भूकंप पीडि़त मरीज नरसिंह यादव को सही चिकित्सा मिलना तो दूर की बात, उन्हें भोजन तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण उनकी परेशानी घटने के बजाय और बढ़ती जा रही है.विदित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement