संग्रामपुर : 11 हजार के विद्युत तार की चपेट में आने से रतनपुरा गांव के किसान जयशंकर मंडल की गुरुवार सुबह 9 बजे मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
गेहूं का भूसा ढो कर ला रहा था घर : 45 वर्षीय जयशंकर मंडल अपने घर से कुछ ही दूरी पर नेंगड़ाकिता बहियार से गेहूं का भूसा ढो कर घर ला रहा था. भूसा का बोरा उठाने के दौरान 11 हजार का विद्युत तार उसके शरीर पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. तार में विद्युत प्रवाह जारी था. वहीं 20 गज की दूरी पर मौजूद सीताराम मंडल भी भूसा ढोने का काम कर रहा था. उन्होंने तुरंत घटना की सूचना उसके परिवारवालों को दी.
विभाग के प्रति जताया आक्रोश : सूचना पाते ही परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर पहुंचे बीडीओ प्रीतम आनंद, अंचलाधिकारी राजाराम केसरी व थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं मुखिया कलावती देवी ने परिजनों को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत 1500 रुपये प्रदान किया. साथ ही पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया गया.