20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ शाखा में नियमित कार्य नहीं होने पर यूनियन में रोष

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक करते यूनियन के पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक बुधवार को यूनियन कार्यालय भोजनावकाश में हुई. अध्यक्षता शाखा सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में कारखाना के गेट नंबर एक पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में नियमित […]

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक करते यूनियन के पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक बुधवार को यूनियन कार्यालय भोजनावकाश में हुई. अध्यक्षता शाखा सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में कारखाना के गेट नंबर एक पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में नियमित रूप से कामकाज नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गई. शाखा सचिव ने कहा कि बैंक की शाखा नियमित रूप से खुलती है. कारखाना के कर्मचारियों का वेतन भुगतान बैंक द्वारा आवश्यक कर दिया गया है. परंतु देखा जाता है कि वहां स्थापित एटीएम में समुचित राशि उपलब्ध नहीं रहती है. कई कर्मचारी एटीएम चलाना ही नहीं जानते हैं. बैंक शाखा में मैनुअल कार्य भी सही से नहीं होता है. उन्होंने उक्त बैंक शाखा को नियमित रूप से खुलवाने एवं वहां लेन-देन सहित बैंक के संपूर्ण क्रियाकलापों की व्यवस्था की मांग की. इसके साथ ही रेलकर्मियों के हित में अन्य बैंकों से वार्ता कर कारखाना परिसर में और बैंकों की शाखा खुलवाने की मांग की. मौके पर ओमप्रकाश साह, मो. बहावबुद्दीन, दीपक सिन्हा, मनोज कुमार, राजेंद्र यादव, अभिषेक, मो. आलम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें