17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17.संक्षिप्त खबरें :-

सीओ को दी गयी विदाई संग्रामपुर . प्रखंड के अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल के स्थानांतरण पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अंचल कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. बीडीओ प्रीतम आनंद ने कहा कि सदानंद वर्णवाल एक सहज और सुलझे हुए अधिकारी है. 8 माह इनके साथ काम करने पर यह लगा […]

सीओ को दी गयी विदाई संग्रामपुर . प्रखंड के अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल के स्थानांतरण पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अंचल कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. बीडीओ प्रीतम आनंद ने कहा कि सदानंद वर्णवाल एक सहज और सुलझे हुए अधिकारी है. 8 माह इनके साथ काम करने पर यह लगा कि एक साथ तालमेल बनाकर काम करना वास्तव में आनंददायी होता है. सीओ सदानंद ने कहा कि मुझे आज भी आश्चर्य हो रहा है कि क्या मैं इतने सम्मान के योग्य हूं. उनके स्थान पर आये नये सीओ राजा राम केशरी ने कहा कि वे इनके अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. मौके पर विनय कुमार सिंह, कमल नयन सिंह, प्रमोद भगत, शंभु भगत, सत्यानंद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.व्याख्यानमाला का आयोजन मुंगेर : जमालपुर प्रखंड के पड़हम मध्य विद्यालय में भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ के तत्वावधान में एक मेडिकल व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. संस्था के संरक्षक सह शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार ने ग्रामीण चिकित्सक को हड्डी एवं नस रोग के संबंध में जानकारी दी. जिसमें लक्षण, कारण एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में बताया गया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष मो. इकबाल, डॉ राजीव रंजन, डॉ अनिल कुमार, डॉ सौहेल, डॉ अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ————————-बैंडमिंटन प्रतियोगिता स्थगित मुंगेर : आगामी 14 मई से इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र भारती ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी 16 मई से चयन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.——————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें