13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक आंदोलन , तारापुर में प्रदर्शन तो खड़गपुर में हुई बैठक

प्रतिनिधि , तारापुर/खड़गपुर समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर चल रहे नियोजित शिक्षकों के हड़ताल में माध्यमिक शिक्षक संघ भी शामिल हो गया. जिससे आंदोलन धारदार हो गयी है. तारापुर में जहां शनिवार को शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. वहीं हवेली खड़गपुर में शिक्षकों ने बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए […]

प्रतिनिधि , तारापुर/खड़गपुर समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर चल रहे नियोजित शिक्षकों के हड़ताल में माध्यमिक शिक्षक संघ भी शामिल हो गया. जिससे आंदोलन धारदार हो गयी है. तारापुर में जहां शनिवार को शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. वहीं हवेली खड़गपुर में शिक्षकों ने बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की. समान काम के समान वेतनमान की मांग को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ संग्रामपुर एवं तारापुर इकाई द्वारा प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष मणिराम सिंह एवं जिला सचिव वकील राम ने की. मौके पर गौतम सिंह, जनार्दन रविदास, रमेश कुमार, प्रधानाध्यापक नरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इधर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर माध्यमिक शिक्षक संघ एवं नियोजित शिक्षक महासंघ के सदस्यों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता मनोज सिंह ने की. बैठक में शिक्षकों ने संकल्प लिया कि जब तक सरकार वेतनमान की विधिवत घोषणा नहीं करती है तब तक अनुमंडल के सभी प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजन कुमार रंजन, रवि शंकर रजक, नंदकुमार सिंह, कश्यप कुमार, पद्माकर परासर, शम्मी कपूर, दीपक कुमार, श्यामानंदन वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें