जिसमें बरियारपुर थाना क्षेत्र के रहिया गोपाली टोला निवासी शैलेश यादव उर्फ सोलटिश उर्फ संटू यादव एवं पड़िया गांव निवासी लालू यादव मारा गया. ब्रrापुरा के एसपी डॉ सार्थक सारंगी ने मृतक एवं गिरफ्तार अपराधियों की तसवीर भेजी गयी थी. जिसकी पहचान करायी गयी तो सभी बरियारपुर के रहने वाले हैं.
Advertisement
मारा गया मुंगेर का इनामी अपराधी
मुंगेर: मुंगेर का 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी शैलेश यादव उर्फ सोलटिश यादव एवं लालू यादव गैंगवार में ओड़िशा के ब्रह्नापुर में मारा गया, जबकि पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि छह मई को उड़ीसा के ब्रrापुर में अपराधियों के बीच आपसी गैंगवार […]
मुंगेर: मुंगेर का 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी शैलेश यादव उर्फ सोलटिश यादव एवं लालू यादव गैंगवार में ओड़िशा के ब्रह्नापुर में मारा गया, जबकि पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि छह मई को उड़ीसा के ब्रrापुर में अपराधियों के बीच आपसी गैंगवार हुई.
कैसे हुई वारदात
बताया जाता है कि सोलटिश यादव ट्रेन पर लूट-पाट व चोरी की घटना को अंजाम देता था. इसमें बरियारपुर के दर्जन भर अपराधी शामिल हैं. पिछले दिनों इन लोगों ने नागपुर में 25 लाख रुपये की लूट की थी. पांच लाख रुपये खर्च कर दिया था, जबकि 20 लाख रुपये लेकर अपराधी उड़ीसा के ब्रrापुरा स्थित ठिकाने पर पहुंच गये. जहां रुपये का बंटवारा किया जा रहा था. बंटवारे के दौरान ही सोलटिश व लालू के बीच विवाद हो गया और सोलटिश ने पिस्टल निकाल कर लालू पर गोली चला दी. जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. लालू की मौत से गुस्साये उसके एक साथी ने पिस्टल से सोलटिश पर गोली चला दी. जिससे उसकी भी मौत हो गयी.
50 हजार का सोलटिश था इनामी
एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सोलटिश यादव मुंगेर का कुख्यात अपराधी था. जिस पर सरकार ने 19 मार्च 2015 को 50 हजार रुपये का इनाम निर्धारित किया था.
कई कांडों में था वांछित
सोलटिश यादव पर बरियारपुर, जमालपुर एवं रेल थाना में 12 मामले दर्ज हैं. वर्ष 2011 में बरियारपुर के पड़िया गांव स्थित भीम यादव के वासा पर तीन लोगों की हत्या के मामले में भी सोलटिश यादव शामिल था. वह पिछले कई वर्षो से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, बलात्कार सहित अन्य मामले दर्ज है. जबकि लालू यादव पर भी कई मुकदमा दर्ज है.
ट्रेन लूट की घटना को देता था अंजाम : बरियारपुर में कई गिरोह संचालित है जो ट्रेनों पर यात्रियों के साथ लूट-पाट करता है. जुगवा मंडल, सोलटिश यादव, लालू यादव सहित एक दर्जन अपराधी भी इसमें शामिल है. जो देश के कई राज्यों में अपना स्थायी ठिकाना बना रखा है. अलग-अलग रूट में चलने वाले ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है.
छह अपराधी भी हुए गिरफ्तार : घटना की सूचना पर पहुंची उड़ीसा पुलिस ने मौके वारदात पर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बरियारपुर के मनीष मंडल, दिवाकर मंडल, धीरज मंडल, अजय कुमार मंडल, सुरेश यादव एवं विक्रम कुमार यादव शामिल है. ब्रह्नापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ सार्थक सांरगी ने मुंगेर पुलिस से इन अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement