11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर में पढ़ने वाले बच्चों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति

मुंगेर : उप विकास आयुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता डीडीसी रत्नेश कुमार ने की. इसमें राज्य से बाहर पढ़ने वाले 460 अनुसूचित बच्चों के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक जिला कल्याण पदाधिकारी डॉ मीना सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार कुंवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन […]

मुंगेर : उप विकास आयुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता डीडीसी रत्नेश कुमार ने की. इसमें राज्य से बाहर पढ़ने वाले 460 अनुसूचित बच्चों के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी.

बैठक जिला कल्याण पदाधिकारी डॉ मीना सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार कुंवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, कल्याण विभाग के रमेश कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. समिति की बैठक में राज्य से बाहर पढ़ने वाले 1115 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 460 आवेदनों को स्वीकृत किया गया. लेकिन आवंटन के अभाव में बाकी आवेदनों को स्वीकृति नहीं प्रदान की गयी.

पिछड़ी जाति के 360 आवेदन को स्वीकृति दी गयी. जिसे आवंटन मिलने के बाद राशि प्रदान की जायेगी. बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति के 3601 आवेदन में 197 आवेदन को स्वीकृति दी गयी. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में पिछड़ी जाति के लिए छात्रवृत्ति मद में 3 करोड़ 49 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है.

जिसमें 350 करोड़ रुपये की ओर आवश्यकता है. जबकि वित्तीय वर्ष 2012-13 में अनुसूचित जाति के लिए 1 करोड़ 45 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ. जिसमें 1 करोड़ रुपये की और आवश्यकता है. इससे जिले के ऐसे छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें