फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : सड़क बनाते ग्रामीण प्रतिनिधि, संग्रामपुरसंग्रामपुर बाजार को करीब दो दर्जन गांवों से जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा दूर करने का बीड़ा ग्रामीणों ने उठाया है. युवा ग्राम विकास समिति गढ़ी के युवकों ने हर गांव के लोगों से सहयोग लेकर इस सड़क के निर्माण का संकल्प लिया है. गढ़ी, जमुअआ, कुर्थिया, झिकुलिया, देवनडीह, बदला, घनजोरवा, घोघा गांव ंके महेश्वर प्रसाद सिंंह, अमरजीत कुमार सिंह, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह ने बताया कि संग्रामपुर से नहर मार्ग होकर साढ़े चार किलो मीटर सड़क करीब 10 वर्षों से पूरी तरह जर्जर है. आज तक सभी सांसद -विधायक वादा करते रहे, लेकिन किसी ने पूरा नहीं किया. यह मार्ग वर्षात में पैदल चलने लायक नहीं रह जाती है. जबकि 2 दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन संग्रामपुर बाजार या अन्यत्र आते-जाते हंै. पूर्व मुखिया जगन्नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र मुख्यत: दांगी जाति बाहुल्य है. इसी कारण आज तक राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है.
ग्रामीणों ने खुद सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : सड़क बनाते ग्रामीण प्रतिनिधि, संग्रामपुरसंग्रामपुर बाजार को करीब दो दर्जन गांवों से जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा दूर करने का बीड़ा ग्रामीणों ने उठाया है. युवा ग्राम विकास समिति गढ़ी के युवकों ने हर गांव के लोगों से सहयोग लेकर इस सड़क के निर्माण का संकल्प लिया है. गढ़ी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement