फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : बड़ी दुर्गा मंदिर में कैंडील जलाकर मृत आत्माओं को दी गयी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर / तारापुर भूकंप के दौरान पिछले शनिवार एवं रविवार को नेपाल व भारत में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़गपुर के बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर में जहां विशेष आराधना की गयी. वहीं कैंडील जला कर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इधर तारापुर के सरस्वती शिशु मंदिर में भी शोकसभा का आयोजन कर लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार भारत एवं नेपाल में भूकंप के दौरान मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. बड़ी दुर्गा मंदिर में विशेष महाआरती का आयोजन किया गया और कैंडील जला कर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोक व्यक्त करने वालों में पंडित लंबोदर झा, सुभाष झा, राकेश चंद्र सिन्हा, प्रभाकर सिंह, डॉ अशोक केसरी, सुधीर गुप्ता, सच्चिदानंद मिश्रा, राजेंद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल थे. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार 25 अप्रैल को आयी विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी. गुरुवार को शहीद निर्मल चौधरी सरस्वती शिशु मंदिर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने कैंडील जला कर दो मिनट का मौन रखा और मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शोकसभा में प्राचार्य शिव कुमार सिंह, शंभु शरण चौधरी, कंचन झा, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, प्रीति, गुलाब कुमार, कुंदन कुमार, रणवीर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूकंप में मारे गये लोगों को कैंडील जलाकर दी गयी श्रद्धांजलि
फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : बड़ी दुर्गा मंदिर में कैंडील जलाकर मृत आत्माओं को दी गयी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर / तारापुर भूकंप के दौरान पिछले शनिवार एवं रविवार को नेपाल व भारत में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़गपुर के बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर में जहां विशेष आराधना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement