14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार तीसरे दिन भी डोली धरती, दहशत व्याप्त

प्रतिनिधि , जमालपुरसोमवार संध्या को भी लगातर तीसरे दिन एक बार फिर धरती डोल उठी. इसके कारण लोगों में एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. लोग अपने घरों,दुकानों से निकल कर खुली स्थान की ओर भागने लगे. इस दौरान बच्चों में काफी दहशत देखा गया.सोमवार की संध्या करीब छह बज कर सात मिनट पर […]

प्रतिनिधि , जमालपुरसोमवार संध्या को भी लगातर तीसरे दिन एक बार फिर धरती डोल उठी. इसके कारण लोगों में एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. लोग अपने घरों,दुकानों से निकल कर खुली स्थान की ओर भागने लगे. इस दौरान बच्चों में काफी दहशत देखा गया.सोमवार की संध्या करीब छह बज कर सात मिनट पर एकाएक भूकंप के तेज झटके से लोग कांप उठे. झटका महज कुछ सेकेंड के लिये रहा, परंतु इससे भय का माहौल व्याप्त हो गया. भूकंप को लेकर दिन भर चर्चा का बाजार यूं तो पहले से ही गर्म था. परंतु कई लोगों का मानना था कि संभवत: आज उन्हें इसका सामना नहीं करना पड़ेगा. परंतु संध्या में झटके ने लोगों को एक बार फिर भयभीत कर दिया. इस बीच रविवार की रात्रि भी नयागांव क्षेत्र के कई लोग सपरिवार प्रखंड कार्यालय परिसर में देर रात तक अड्डा जमाये रखा. कई लोगों ने बताया कि सुरक्षा के कारण वे लोग वहां बैठे हुए हैं. दौलतपुर तथा रामपुर रेलवे कॉलोनी में भी ऐसा नजारा देखने को मिला. उधर रविवार की रात्रि काफी देर तक बाजार में दुकानें खुली देखी गई. कई दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकान उनके घर में ही हैं तथा भूकंप की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के ख्याल से वे दुकान को देर तक खोले हुए हैं. सोमवार की संध्या आये भूकंप के झटके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें