12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकवि सूरदास की जयंती पर निबंध व काव्य प्रतियोगिता आयोजित

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते शिव कुमार रुंगटा प्रतिनिधि, मुंगेरमहाकवि सूरदास की जयंती पर गुरुवार को निबंध व काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में आयोजित प्रतियोगिता में वर्ग 7 एवं 8 के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों को समाजसेवी शिव कुमार रुंगटा […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते शिव कुमार रुंगटा प्रतिनिधि, मुंगेरमहाकवि सूरदास की जयंती पर गुरुवार को निबंध व काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में आयोजित प्रतियोगिता में वर्ग 7 एवं 8 के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों को समाजसेवी शिव कुमार रुंगटा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में राबिया प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय, संध्या कुमारी तृतीय, राकेश कुमार चतुर्थ एवं मो. शहबाज ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य के सूर्य महाकवि सूरदास ही हैं. इसमें कोई अतिस्योक्ति नहीं. कहा भी गया है कि सूर-सूर, तुलसी राशि, उड़गन के शवदास, अन्य कवि, खद्यौत सम, जहं-तह करत प्रकाश. जन्म से अंधा होने के बावजूद अपने अंतर नयन से कृष्ण की बाल सुलभ लीलाओं का जैसा संजीव चित्रण सूरदास ने बंद आखों से किया है. वह दुर्लभ है. जिस परिमित पुण्य भूमि में इनकी वाणी ने संचरण किया है. उसका कोई कोना उन्होंने अन्य कवि के लिए नहीं छोड़ा. विद्यालय के प्राचार्य विभूति शुक्ला ने सूरदास को महाकवि बताया और कहा कि कृष्ण के बाल रूप का वर्णन उन्होंने आत्मा की गहराई से किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें