मुंगेर : मुंगेर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बशर्ते उसे एक मौका मिले. जब रोहन को मौका मिला तो उसने भी कमाल कर दिया. दिगज्जों को पछाड़ते हुए उसने एशियन सब जूनियर थांग हैबा में कास्य पदक जीत कर मुंगेर को गौरवांवित किया. डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर के छात्र रोहन कुमार ने इंडोर स्टेडियम धनबाद झारखंड में आयोजित एशियन सब जूनियर यूथ थांग टा चैंपियनशिप में भाग लिया.
21 से 24 अप्रैल तक चले इस प्रतियोगिता में इंडिया टीम की और से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया. उसने बालक वर्ग 53 किलोग्राम में कास्य पदक जीता. उनके जीत पर मुंगेर के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह का संचार हुआ.
खेल प्रेमी महमूद आलम, जिला कबड्डी संघ के सचिव व राष्ट्रीय रेफरी कन्हैया तांती, खो-खो सचिव मृत्युंजय कुमार, जमालपुर के बीडीओ मनोज कुमार सिंह, राष्ट्रीय एथलीट राकेश कुमार, बुशु के सचिव मनोज कुमार, फुटबॉल संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, क्रिकेट संघ के सचिव मुकेश नंदन सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, अरुण कुमार अरुण, तौसीफ आलम ने उसके इस जीत पर बधाई दी .