पूर्व रेल अधिकारी भाजपा में शामिल मुंगेर : भारतीय रेलवे के पूर्व संरक्षा आयुक्त रंजीत प्रसाद यादव गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी ने उन्हें सदस्यता प्रदान की और माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के विधानसभा प्रभारी विपिन कुमार, नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, पार्टी के वरीय नेता राजेश जैन, किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. प्रदेश प्रवक्ता प्रो. शमशी ने रंजीत प्रसाद का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के ही कंधों पर अब देश का भविष्य निर्भर है. इसलिए हर वर्ग के लोग संगठन से जुड़ रहे हैं. ———————————————————–किलोमीटर पर तय हो भाड़ा मुंगेर : बहुजन समाज पार्टी के नेता कमलेश्वरी मंडल ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव को एक ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि बस एवं ऑटो भाड़ा किलोमीटर के हिसाब से तय की जाय. मुंगेर जिला एवं प्रमंडल क्षेत्र में बस संचालक मनमाने ढंग से राशि वसूल रहे हैं. साथ ही उन्होंने वाहनों पर ओवर लोडिंग खत्म करने का भी अनुरोध किया. —————————–
BREAKING NEWS
13.मुंगेर की खबरें :-
पूर्व रेल अधिकारी भाजपा में शामिल मुंगेर : भारतीय रेलवे के पूर्व संरक्षा आयुक्त रंजीत प्रसाद यादव गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी ने उन्हें सदस्यता प्रदान की और माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement