17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद का बयान भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला

राजद के बयान की जदयू, भाजपा, कांग्रेस, सपा व रालोसपा ने की निंदा मुंगेर : ‘‘ निविदा प्रकाशन के पूर्व निर्माण कार्य कराने की परंपरा है और वह अनियमितता की श्रेणी में नहीं आता ’’. राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय पासवान के इस बयान की जदयू, भाजपा, कांग्रेस, सपा व रालोसपा ने निंदा की […]

राजद के बयान की जदयू, भाजपा, कांग्रेस, सपा व रालोसपा ने की निंदा
मुंगेर : ‘‘ निविदा प्रकाशन के पूर्व निर्माण कार्य कराने की परंपरा है और वह अनियमितता की श्रेणी में नहीं आता ’’. राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय पासवान के इस बयान की जदयू, भाजपा, कांग्रेस, सपा व रालोसपा ने निंदा की है और इसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बताया. नेताओं ने कहा है कि राजद का यह बयान भ्रष्टाचारी अभियंताओं को संरक्षण देने वाला है.
निविदा के बाद ही होना चाहिए काम : जदयू
जनता दल यू के जिलाध्यक्ष मो जियाउर रहमान ने कहा है कि निविदा के पूर्व काम की बात पूरी तरह गैर कानूनी है और यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला है. साथ ही ऐसे कार्य करने वाला अभियंता सरकार को बदनाम कर रहे हैं. एक ओर राज्य सरकार भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में कार्य कर रही है तो दूसरी ओर निर्माण विभाग से जुड़े अभियंता का यह चरित्र अत्यंत ही निंदनीय है. उन्होंने राजद के प्रधान महासचिव द्वारा दिये गये वक्तव्य को खारिज करते हुए कहा कि निविदा पूर्व कार्य पूरी तरह गलत है एवं पीडब्ल्यूडी कोड का उल्लंघन है.
राजद का बयान भ्रष्टाचारियों का संरक्षण : भाजपा
भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने कहा कि राजद द्वारा निविदा पूर्व कार्य को जायज ठहराना भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना है. राजद ने अपने इस बयान के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि किस प्रकार बिहार में लूट संस्कृति हावी है और लूट के बीच विकास की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार यह कहती आ रही है कि पिछले एक वर्ष के दौरान राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है और भ्रष्टाचारियों का राज कायम हुआ है. जिसमें जदयू के साथ ही अब राजद के लोग भी सहभागी हो गये हैं. इससे भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ेगा.
नियमानुकूल होनी चाहिए कार्य : कांग्रेस
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने कहा कि कतई इस बात का समर्थन नहीं किया जा सकता कि निविदा के पहले काम हो जाय और फिर निविदा निकाल कर कागजी प्रक्रिया पूरी की जाय. इससे निविदा का कोई अर्थ ही नहीं रह जायेगा. क्योंकि जब निविदा के पूर्व किसी संवेदक से काम करा लिया जाय तो फिर निविदा का क्या औचित्य ? निश्चित रूप से राजद का बयान निंदनीय है. यदि यह किसी व्यक्ति का विचार हो तो अलग बात, अन्यथा पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और ऐसे बयान से बचना चाहिए.
भ्रष्टाचारियों का बचाव अनुचित : सपा
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि भवन निर्माण विभाग ने जिस प्रकार काम पहले निविदा बाद में का खेल चल रहा है उसका राजद द्वारा समर्थन निंदनीय है. भ्रष्टाचारियों एवं आम लोगों के विकास की राशि को हड़पने वाले के बचाव में बयान देना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है. ऐसे बयान से समाज में गलत मैसेज जाता है.
भ्रष्ट मानसिकता वाला है राजद का बयान : रालोसपा
रालोसपा के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा है कि निविदा पूर्व निर्माण कार्य पर राजद नेता का बयान भ्रष्ट मानसिकता का परिचायक है. जिस प्रकार नियम के विरुद्ध कोई भी काम गैर कानूनी होता है उसी प्रकार गलत का समर्थन करना भी गलत कार्यो को बढ़ावा देना है. पीडब्लूडी कोड में हर कार्य के लिए नियम बने हुए हैं और उसका उल्लंघन भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है. राजद नेता का बयान पूरी तरह निंदनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें