17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर में नहीं खुला खाता

जमालपुर : कछुए की चाल से चलने वाले डाक विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण बालिकाओं के लिये बहुपयोगी सुकन्या समृद्धि योजना का जमालपुर प्रखंड में अबतक श्रीगणोश भी नहीं हो पाया है. डाक विभाग द्वारा इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिये न तो किसी प्रकार की जुगत लगायी गयी है और न ही […]

जमालपुर : कछुए की चाल से चलने वाले डाक विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण बालिकाओं के लिये बहुपयोगी सुकन्या समृद्धि योजना का जमालपुर प्रखंड में अबतक श्रीगणोश भी नहीं हो पाया है. डाक विभाग द्वारा इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिये न तो किसी प्रकार की जुगत लगायी गयी है और न ही यहां एक भी बालिका का अबतक इस योजना के लिये कोई खाता ही खोला गया है.

प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि मुख्यालय मुंगेर के बाद सबसे अधिक लक्ष्य जमालपुर को ही मिला है. मुख्यालय मुंगेर को पचास हजार तो जमालपुर को चालीस हजार का लक्ष्य सौंपा गया है. परंतु महीना बीतने के बावजूद अबतक इस योजना का जमालपुर पोस्ट ऑफिस में एक भी उपभोक्ता नहीं मिल पाया है. सूत्रों द्वारा बताया गया कि जमालपुर को एसबीसीओ से ब्लॉक का आवंटन हो चुका है तथा यहां के लाभुकों के लिये एकाउंट नंबर भी प्राप्त हो चुका है. इसके साथ ही आवेदकों के उपयोग के लिये यहां आवेदन पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है. बावजूद इसके सुकन्या समृद्धि योजना का कोई एक भी खाता नहीं खुल पाया है.

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना: बालिकाओं के लिए इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है. इसके तहत एक से दस वर्ष की बालिकाओं के लिए वार्षिक किस्त की दर से राशि का पोस्ट ऑफिस में निवेश किया जा सकता है. किसी भी हालत में खाताधारी बालिका की उम्र चौदह वर्ष पूरा हो जाने पर खाता बंद हो जाना है. परंतु बालिका की उम्र 21 वर्ष होने पर मेच्योरिटी की राशि दी प्रदान की जानी है.

कहते हैं अधिकारी : पोस्ट मास्टर दिनेश प्रसाद ने बताया कि इस योजना के लिये न्यूनतम एक हजार व अधिकतम डेढ़ लाख रुपये प्रति वर्ष किस्त का प्रावधान है. अबतक योजना की शुरुआत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह कहते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया कि वह कोई बयान देने के लिये अधिकृत नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें