प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में नये सिरे से भौगोलिक सूचना प्रणाली के तहत संपत्ति का सर्वेक्षण प्रारंभ कर दिया गया है. पायलट परियोजना के रूप में शहर के वार्ड नंबर 26 का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया और अब शहर के नौ वार्डों में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. इस संदर्भ में गुरुवार को निगम कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन महापौर कुमकुम देवी, उपमहापौर बेबी चंकी एवं नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने किया. प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया कि भौगोलिक सूचना प्रणाली पर आधारित इस सर्वेक्षण के माध्यम से जहां पूरे शहरी क्षेत्र का नये सिरे से सर्वेक्षण किया जायेगा. वहीं निगम के आय में भी वृद्धि होगी. पायलट योजना के तहत शहर के 26 नंबर वार्ड का सर्वे किया गया है. जहां 641 मकान को चिह्नित कर उसका कर निर्धारण किया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि पहले जहां इस वार्ड से 9 लाख 49 हजार की राशि कर के रूप में प्राप्त होती थी. वह राशि अब बढ़ कर 12 लाख 46 हजार हो गया है. उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद मकानों को नया नंबर आवंटित किया जायेगा. साथ ही पूरे सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया जायेगा. ताकि लोग घर बैठे ही अपने मकान के संदर्भ में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके. मौके पर साइट मैनेजर रवि शंकर, स्पर के कलस्टर को-ऑर्डिनेटर भागलपुर डीपी सिंह, डॉ संतोष कुमार त्रिपाठी मुख्य सहित नगर निगम के कर्मी व वार्ड पार्षद मौजूद थे.
नगर निगम में प्रोपर्टी सर्वे पर कार्यशाला आयोजित
प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में नये सिरे से भौगोलिक सूचना प्रणाली के तहत संपत्ति का सर्वेक्षण प्रारंभ कर दिया गया है. पायलट परियोजना के रूप में शहर के वार्ड नंबर 26 का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया और अब शहर के नौ वार्डों में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. इस संदर्भ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement