प्रतिनिधि , टेटियाबंबर टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के छोटी छाता गांव में उपेंद्र यादव को गोली मार कर घायल करने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. चोरों ने उन्हें गोली नहीं मारी बल्कि उनकी नतिनी को भगाने आये उसके प्रेमी व सहयोगियों ने जगने पर उपेंद्र को गोली मार कर घायल कर दिया. टेटियाबंबर थानाध्यक्ष कौशल किशोर भारती ने घायल का बयान लेने के लिए पुलिस को भागलपुर भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उपेंद्र यादव की नतिनी प्रीति कुमारी माता-पिता के मौत संग्रामपुर प्रखंड धनकुंडा छोड़ कर नाना के पास छाता गांव में रहने लगी. प्रीति को वह पढ़ाने के लिए गंगटा थाना क्षेत्र के तैतरिया गांव निवासी बबलू यादव तीन वर्ष से आता था. उसी दौरान बबलू और प्रीति में प्रेम हो गया. जब घरवालों को पता चला तो बबलू को टयूटशन पढ़ाने से मना कर दिया. होली के दौरान प्रीति के मामा-मामी बाहर चले गये. घर में सिर्फ नाना-नानी व प्रीति ही बची थी. इसी दौरान बबलू ने प्रीति को भगाने के लिए अपराधी प्रवृत्ति के तीन युवकों के साथ छाता उपेंद्र यादव के घर में घूस गया. जब घर वाले जाग गये तो उसी में से एक ने गोली चला दी. जिसमें उपेंद्र यादव घायल हो गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
BREAKING NEWS
लड़की भगाने आया था अपराधी, जगने पर मार दी थी गोली
प्रतिनिधि , टेटियाबंबर टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के छोटी छाता गांव में उपेंद्र यादव को गोली मार कर घायल करने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. चोरों ने उन्हें गोली नहीं मारी बल्कि उनकी नतिनी को भगाने आये उसके प्रेमी व सहयोगियों ने जगने पर उपेंद्र को गोली मार कर घायल कर दिया. टेटियाबंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement