13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर लगाया राशि गबन का आरोप

प्रतिनिधि , टेटियाबंबर नक्सल प्रभावित गंगटा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौढि़या घुघुलाडीह के प्रधानाध्यापक पर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने राशि गबन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है. ब्रह्मदेव यादव, राजेंद्र यादव, राम कुमार यादव, रसिकलाल यादव, देवेंद्र […]

प्रतिनिधि , टेटियाबंबर नक्सल प्रभावित गंगटा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौढि़या घुघुलाडीह के प्रधानाध्यापक पर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने राशि गबन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है. ब्रह्मदेव यादव, राजेंद्र यादव, राम कुमार यादव, रसिकलाल यादव, देवेंद्र कुमार, काजल कुमारी, कल्पना कुमारी ने कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय विकास के लिए आयी राशि का गबन किया है. क्योंकि कोई भी विकास कार्य सही तरीके से नहीं किया गया है. जांच होने पर सत्यता की परख हो जायेगी. इतना ही नहीं पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की राशि के वितरण मे भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में मात्र 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के बीच ही योजना की राशि वितरित की गयी. प्रधानाध्यापक समय पर कभी भी विद्यालय नहीं आते है. जिसके कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. मध्याह्न भोजन भी पिछले आठ माह से बंद है. इस संबंध में जब प्रधानाध्यापक सर्वोत्तम कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें