11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों धूम मचा रही है होली के गीत, कपड़ों की हो रही खरीदारी

होली के तैयारी जुटे लोग, अब रह गये आठ दिन शेषफोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : बाजार में बिक रहा होली का कैसेट व कपड़े खरीदते लोग प्रतिनिधि, मुंगेरयह सच है कि जब भी कोई त्योहार आता है तो लोग उसकी तैयारी एक पखवारे पहले से ही करना शुरू कर देते हैं. हाली का त्योहार […]

होली के तैयारी जुटे लोग, अब रह गये आठ दिन शेषफोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : बाजार में बिक रहा होली का कैसेट व कपड़े खरीदते लोग प्रतिनिधि, मुंगेरयह सच है कि जब भी कोई त्योहार आता है तो लोग उसकी तैयारी एक पखवारे पहले से ही करना शुरू कर देते हैं. हाली का त्योहार आने में जहां अब एक सप्ताह शेष रह गया है. वहीं बाजारों में होली के सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की चहलकदमी बढ गयी है. इतना ही नहीं होली के गीत भी बाजारों में धूम मचा रही है.जम कर हो रही है कपड़ों की बिक्रीअमीर हो या गरीब होली के त्योहार में सभी लोग नये-नये कपड़ों की खरीदारी करते हैं. जिसमें मुख्य रूप से कुरता-पायजामा की खूब खरीदारी होती है. लोगों ऐसे कपड़े पहन कर होली खेलना पसंद करते हैं, जिस पर पड़ने वाले सभी रंग अच्छी तरह दिखे. होली की तैयारी को लेकर इन दिनों बाजार में कपड़ों की बिक्री जोरों पर है. दुकान खुलते ही ग्राहकों की भीड़ जुटने लगती है. जो कि देर शाम तक जारी रहता है. पुरुष कुरता-पायजामा, महिलाएं साड़ी एवं लड़कियां सूट व जिंस-टॉप की खरीदारी विशेष रूप से कर रही है.फागुन में भा रहे हैं होली के गीतशहर से लेकर गांव तक विभिन्न स्थानों पर बज रहे होली के गीत लोगों को इस फागुन में खूब भा रहे हैं. जगह-जगह पर ” रंगबरसे भींगे चुनर वाली…,होली खेले रघुवीरा अवध में…, जोगी जी धीरे-धीरे…” सहित अन्य होली के गीत को सुन लोग सराबोर हो रहे हैं. वहीं सीडी कैसेट्स के दुकानों में भी होली के गानों की सीडी धड़ल्ले से हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें