मुंगेर : मुंगेर जहाज घाट से पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को पांच पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने सोनू सिंह है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने रायसर निवासी सुखो शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा को एक पिस्टल व दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया.
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक हथियार तस्कर जहाज पकड़ने के लिए जहाज घाट जा रहा है. सादे लिवास में पुलिस जहाज घाट पहुंची और बताये हुलिये वाले व्यक्ति को रोका. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से पांच पिस्टल बरामद हुआ.
पुलिस ने जब उससे पूछ ताछ की तो उसने बताया कि वह रायसर निवासी सुखो शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा से हथियार खरीदता है. उसने बताया कि एक बार पहले भी वह हथियार ले जा चुका है. पुलिस ने जब उसकी निशानदेही पर रायसर निवासी सुखो शर्मा के घर पर छापेमारी की तो वहां से एक पिस्टल एवं दो मैगजीन के साथ पंकज को गिरफ्तार किया. छापेमारी में कोतवाली थाना, मुफस्सिल एवं कासिम बाजार पुलिस शामिल थी.