20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार पिदोन्नू मणिपुर ने जीता

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : पुरस्कृत कलाकार प्रतिनिधि , बरियारपुर बरियारपुर में आयोजित 15 वें अंग नाट्य यज्ञ में सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार पिदोन्नू मणिपुर को मिला. देश के विभिन्न राज्यों से आये सांस्कृतिक कर्मियों ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी. तीन दिनों तक यह क्षेत्र पुरी तरह कला, नृत्य एवं नाटक से […]

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : पुरस्कृत कलाकार प्रतिनिधि , बरियारपुर बरियारपुर में आयोजित 15 वें अंग नाट्य यज्ञ में सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार पिदोन्नू मणिपुर को मिला. देश के विभिन्न राज्यों से आये सांस्कृतिक कर्मियों ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी. तीन दिनों तक यह क्षेत्र पुरी तरह कला, नृत्य एवं नाटक से सराबोर होता रहा. नाटक की प्रस्तुति लोगों को काफी भाया. सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार जहां पिदोन्नू पीपुल्स फाउंडेशन इंफाल मणिपुर को दिया गया. वहीं द्वितीय ” अब तो घबरा के कहते हैं कि मर जायेंगे ” के युवा नाट्य एकेडमी रांची तथा तृतीय पुरस्कार नवोदय मंच चंपा छत्तीसगढ़ के ” मौत का घेरा ” नाटक को मिला. इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार भी पिदोन्नू नाटक के लिए स्व. शरद चंद को दिया गया. तथा अभिनय का पुरस्कार इसी नाटक के कलाकार एन सोमरजीत तथा अभिनेत्री वाइ रेनिका देवी को मिला. सह कलाकार का प्रथम पुरस्कार अश्विनी मौर्य तथा चरित्र अभिनेत्री का प्रथम पुरस्कार मणिपुर के संगीता देवी तथा अभिनेता किशन राठौर को मिला. सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार भुजंगी गुप्ता को प्राप्त हुआ. सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार इंग हेम्बा तथा नुक्कड़ नाटक का प्रथम पुरस्कार जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम को दिया गया. रंग जुलूस में प्रथम पुरस्कार रघुनाथ क्लब ओडि़शा, द्वितीय नवोदय मंच छत्तीसगढ़ एवं तृतीय पीपुल्स फाउंडेशन मणिपुर को मिला. जबकि सामूहिक लोक नृत्य का प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़, द्वितीय ओडि़शा व तृतीय मणिपुर के खाते में गया. इस नाट्य यज्ञ में निर्णायक की भूमिका मो. निजाम व अनिरुद्ध कुंडु निभा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें